India Vs England 5th Test: Hanuma Vihari makes his Test debut at The Oval | वनइंडिया हिंदी

2018-09-07 49

Hanuma Vihari makes his Test debut at The Oval. So finally hanuma vihari gets an oppotunity to makes his debut with 59.79 avg in first class cricket. He becomes the 292nd player to represent Team India in Tests.
#IndiaVsEngland #HanumaVihari #Virat Kohli

पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया से हनुमा विहारी का डेब्यू | हनुमा विहारी को ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह और रविंद्र जडेजा को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपी। वह टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 292वें खिलाड़ी बन गए।

Free Traffic Exchange